दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कदम, एक दिन में रिकॉर्ड 7745 नए मरीज मिले, 77 की हुई मौत

By: Pinki Mon, 09 Nov 2020 12:15:31

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कदम, एक दिन में रिकॉर्ड 7745 नए मरीज मिले, 77 की हुई मौत

देश में कोरोना के केसों में फिर एक बार तेजी देखी जा रही है। देश में रविवार को 46 हजार 660 केस आए। 48 हजार 369 मरीज ठीक हुए और 490 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक 85.53 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 79.15 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.26 लाख मरीजों की मौत हुई है और 5.09 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, रविवार को देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 7745 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। यह एक दिन में दिल्‍ली में आने वाले सर्वाधिक मामले हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोविड-19 संक्रमण के 7745 नए मामले सामने आए हैं तो इस दौरान 77 और मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके साथ दिल्‍ली में कोरोना वायरस महामारी की वजह से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6989 हो गया है। दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.38 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 6953 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे, तो वहीं 79 लोगों की मौत हुई थी।

दिल्‍ली सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 3,89,683 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, इस समय 41857 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 4,38,529 पहुंच गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने रविवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 का तीसरे दौर चरम पर है और मामलों की संख्या से प्रतीत होता है कि यह अब तक का सबसे बुरा दौर है। मंत्री ने कहा कि मामलों में वृद्धि की वजह तेजी से जांच किया जाना और संक्रमितों का पता लगाना है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही मामलों में तेज वृद्धि का एक प्रमुख कारण है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिये बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है, लेकिन होटलों और बारातघरों की सेवाएं लेने की अभी कोई योजना नहीं है। मंत्री ने कहा जब तक कोविड-19 रोधी टीका तैयार नहीं हो जाता, तब तक मास्क ही एकमात्र दवा है।

ये भी पढ़े :

# दिल्‍ली : कई इलाकों में जानलेवा हुआ प्रदूषण, लोगों को घरों में रहने की सलाह

# दिल्‍ली-NCR में इस दिवाली नहीं छोड़ सकेंगे पटाखा, 30 नवंबर तक लगी रोक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com